नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देशभर में वेतन आयोग के 7th pay commission कर्मचारी (Employees) के लिए डीए वृद्धि (DA hike) की घोषणा की गई दरअसल DA में 34% की वृद्धि की घोषणा जारी करने के बाद अब छठे वेतन आयोग (6th pay commission) के कर्मचारियों के लिए दिए वृद्धि की घोषणा की गई है। दरअसल जारी आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 तक के लिए 7% डीए वृद्धि की गई थी। वही 1 जनवरी 2022 से 196% डीए को बढ़ाकर 203 फीसद कर दिया गया है। जिसमें फिर से 7 फीसद की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।
साथी ऐसे श्रेणी के रेल कर्मचारियों के डीए में जुलाई 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक के लिए दो बड़ी DA वृद्धि की घोषणा की गई है। साथ ही कर्मचारियों के 7% डीए वृद्धि बढ़ाने के बाद कर्मचारियों के डीए में 1 जुलाई 2021 से जनवरी 2021 तक 14 फीसद की वृद्धि का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए एरियर्स का भी भुगतान किया जाएगा।
MP Board : अभ्यर्थियों को मिली राहत, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, मिलेगा लाभ
जारी आदेश के मुताबिक इस मंत्रालय के दिनांक 07.09.2021 के समसंख्यक पत्र (PC-VI/406, RBE सं.65/2021) का संदर्भ लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मंहगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है। दरअसल 01.07.2021 को छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पूर्व-संशोधित वेतनमान/ग्रेड वेतन में अपना वेतन प्राप्त करना जारी रखने वाले रेल कर्मचारियों के संबंध में डीए में वृद्धि की घोषणा की गई है।
ऐसी श्रेणी के रेल कर्मचारियों के लिए देय महंगाई भत्ते की दर को मौजूदा 01.07.2021 से 189% से बढ़ाकर 196% कर दिया गया था। जबकि 01.01.2022 से डीए 196% से बढाकर 203%कर दिया गया है। इन आदेशों के तहत इस मंत्रालय के दिनांक 09.09.2008 के समसंख्यक पत्र (क्रमांक पीसी-VI/3, आरबीई सं.106/2008) के पैरा 3, 4 और 5 में निहित प्रावधान महंगाई भत्ते को विनियमित करते समय लागू रहेंगे। इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जा रहा है।