सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा, DA में वृद्धि की घोषणा, सितंबर में मिलेगा लाभ, वेतन में होगी बढ़ोतरी

cpc

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। कई राज्य सरकारों (state Governments) द्वारा 7th pay commission कर्मचारियों (employees-pensioners) को अगस्त के महीने में बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 6 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई है। वहीं प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद की वृद्धि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके लिए बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तीन फीसद बढ़ाने की घोषणा की है। जिसके बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 31 से बढ़कर 34 फीसद हो जाएंगे।

इसी बीच महाराष्ट्र के 17 लाख कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 34% डीए का लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। वही यह वृद्धि अगस्त महीने से लागू की जाएगी। दरअसल CMO की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के मूल वेतन का 34% उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi