कर्मचारियों को तोहफा, वेतन में 7 लाख तक की वृद्धि, Gratuity-Leave Encashment का मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
कर्मचारियों

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट मोदी सरकार (Modi government) ने दिवाली (diwali) से पहले इंडियन रेलवे (Indian railway) के कर्मचारियों सहित 7th pay commission CPSEs कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। एक तरफ जहां महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड (retirement fund) में 1 से 7 लाख रूपए तक की बढ़ोतरी होगी। वही रिटायर्ड कर्मचारियों को ग्रेजुएटी (gratuity) सहित छुट्टी के नगदीकरण (leave encashment) का भी लाभ दिया जाएगा।

वहीं इस बढ़ोतरी का फायदा सबसे ज्यादा 3500 रूपए से 9500 रूपए तक बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जनवरी 2020 से जून 2021 तक के महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया था। हालांकि 1 जुलाई 2021 से फ्रीज हुए महंगाई भत्ते को बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता I जुलाई 2021 से बढ़कर 31 फीसद हो गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi