नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट मोदी सरकार (Modi government) ने दिवाली (diwali) से पहले इंडियन रेलवे (Indian railway) के कर्मचारियों सहित 7th pay commission CPSEs कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees) के महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। एक तरफ जहां महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों के रिटायरमेंट फंड (retirement fund) में 1 से 7 लाख रूपए तक की बढ़ोतरी होगी। वही रिटायर्ड कर्मचारियों को ग्रेजुएटी (gratuity) सहित छुट्टी के नगदीकरण (leave encashment) का भी लाभ दिया जाएगा।
वहीं इस बढ़ोतरी का फायदा सबसे ज्यादा 3500 रूपए से 9500 रूपए तक बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जनवरी 2020 से जून 2021 तक के महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया था। हालांकि 1 जुलाई 2021 से फ्रीज हुए महंगाई भत्ते को बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता I जुलाई 2021 से बढ़कर 31 फीसद हो गया है।
इस मामले में HRMS इंडियन रेलवे के डिप्टी डायरेक्टर जय कुमार का कहना है कि कर्मचारी को बहाल हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा चुका है। इसके साथ ही अन्य बचे हुए विभागों को भी जल्द इसका फायदा दिया जाएगा। बता दे कि सरकार की मंजूरी के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को 21 फीसद महंगाई भत्ते के हिसाब से ग्रेच्युटी और छुट्टी के नगदीकरण का लाभ दिया जाएगा।
Read More: CM Rise Teacher Exam: ओपन बोर्ड ने जारी की एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की लिस्ट, देखें यहां
इसके अलावा 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 को रिटायर हुए कर्मचारियों को 24 फीसद दिए के हिसाब से ग्रेच्युटी और लिव-इनकैचमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 के बीच रिटायर्ड कर्मचारियों को 28 फीसद के हिसाब से रिटायरमेंट ग्रेजुएटी और छुट्टी के नगदीकरण का भुगतान होगा।
मामले में DA एक्सपर्ट एचएस तिवारी ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि 2007 पे स्केल के मुताबिक अक्टूबर से जून तक के बीच रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 165.4% 171.7% और 170.5 फीसद के अनुसार दिए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 1997 पे स्केल के आधार पर रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को 348.1%, 358.7%, 356.7% की दर से डीए तय हुआ है।
ऐसे करे गणना
मान ले कि यदि किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 40,000 रुपए
डेढ़ साल का 11% DA – 4400 रुपए
जिससे बेसिक पे – 40000+4400 =44,400
वहीं ग्रेच्युटी और लिव इन कैचमेंट की गणना – 1,16,600 रुपए