कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, पेंशन प्रणाली पर आई नवीन अपडेट, तैयार हो रहे प्रस्ताव, इस तरह मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लाखों 6th-7th pay commission कर्मचारी पेंशन कर्मियों (pensioners) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल पीएफआरडीए (PFRDA) ने आईआरडीएआई (IRDAI) के साथ राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) पर चर्चा की है। इसके लिए प्रस्ताव (proposal) तैयार किए गए। इस प्रस्ताव के पारित होते ही बीमा नियामक एनपीएस पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन नीति बदलने की अनुमति देगी। जिसका लाभ करोड़ों पेंशन भोगियों को मिलेगा।

केंद्र सरकार की नई नीति के तहत पेंशन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की तैयारी की जा रही है। एक तरफ जहां देश बने पुरानी पेंशन योजना की मांग तीव्र हो गई। वहीं राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली मैं लगातार संशोधन किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए योजनाओं को पोर्ट करने की अनुमति देने पर भी चर्चा की गई है। इस मामले में यदि प्रस्ताव पारित होता है तो कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के पेंशनभोगी पेंशन प्रदान करने वाली बीमा कंपनी में बदलाव कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi