Asia Cup 2022 : टीम इंडिया की शानदार जीत, भारत ने जापान को 2-1 से दी शिकस्त, टॉप 4 में बनाई जगह, मंजीत-पवन चमके

खेल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup Hockey 2022) के आज के मैच में शानदार जीत दर्ज की है। साथ ही भारत सुपर 4 स्टेज (super 4 stage) में पहुंच गया है। दरअसल शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से रौंदा है। वहीं इस मैच में मंजीत सिंह और पवन राजभर हीरो बनकर उभरे। मंजीत ने 8वें मिनट में जबकि पवन राजभर ने 35 मिनट में गोल दागे। इस जीत के साथ भारत टॉप फोर मैं 3 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को जकार्ता में एशिया कप के सुपर4 चरण के अपने पहले मैच में जापान को 2-1 से हरा दिया। गत चैंपियन भारत टूर्नामेंट में पहले ग्रुप चरण में जापानी टीम से 5-2 से हार गया था, हालांकि शनिवार को ब्रेह्तरीन वापसी करते हुए उसने शीर्ष पर आने के लिए एक लचीला प्रदर्शन किया। बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली जब मंजीत ने मैच के सातवें मिनट में फील्ड गोल किया। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित आज के हीरो एशिया कप 2022 में भारत ने जापान को एक गोल से हराया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi