Balaghat News: लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर रंगेहाथों गिरफ्तार

Kashish Trivedi
Published on -

बालाघाट, सुनील कोरे। बालाघाट (balaghat) में वारासिवनी थाने में दर्ज वनविभाग फेसिंग की चोरी मामले में समझौता कराने के नाम पर रमरमा निवासी राकेश बिसेन से 10 हजार रूपये की रिश्वत (bribe) लेते हुए 18 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) ने लामता प्रोजेक्ट परियोजना में पदस्थ डिप्टी रेंजर (deputy ranger) गोविंद वासनिक को नरोड़ी पंचायत के लुक्कुटोला में रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद लोकायुक्त टीम आरोपी डिप्टी रेंजर को लेकर वारासिवनी रेस्ट हाउस पहुंची।

जहां पुलिस ने आरोपी डिप्टी रेंजर गोंविद वासनिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत धारा 7,13 और 1 बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मंे लिया है। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्यवाही डीएसपी दीलिप झरवड़े के नेतृत्व में की गई। इस दौरान लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेन्द्र दीवान, आरक्षक जुबेद खान, सोनु चौकसे, विजय विष्ट और राकेश विश्वकर्मा मौजूद थे।

नेशनल लोक अदालत में समझौता करवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

बालाघाट (balaghat) में शिकायतकर्ता रमरमा निवासी राकेश बिसेन ने बताया कि वर्ष 2017 में खेत के पास वनविभाग के फेसिंग तार को काट दिया गया था। जिसके खिलाफ वनविभाग द्वारा उसके खिलाफ फेसिंग चोरी का मामला वारासिवनी थाने में दर्ज कराया गया था। जिसमें मेरे द्वारा माफी भी मांगी गई थी। हाल ही में आयोजित नेशनल लोक अदालत में मामले को समझौता को लेकर नोटिस जारी हुए थे। जिसमंे समझौता के नाम पर डिप्टी रेंजर गोंविद वासनिक द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को की गई थी।

Balaghat News: लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर रंगेहाथों गिरफ्तार

Read More: MP Corona : छोटे जिलों में लगातार बढ़ रहे केस, 5 दिन 33 मामले, CM Shivraj की सख्त हिदायत

डिप्टी रेंजर को 10 हजार रूपये लेते समय लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। प्रार्थी राकेश बिसेन की मानंे तो वर्ष 2017 में इसी मामले को रफा-दफा करने के लिए डिप्टी रेंजर द्वारा मुझसे 80 हजार रूपये की मांग की गई थी। बताया जाता है कि प्रार्थी राकेश बिसेन ने 14 सितंबर को इसकी शिकायत फोन पर लोकायुक्त पुलिस को की थी। जिसके बाद वह 16 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस से मिलने जबलपुर गये थे। जिनके साथ लोकायुक्त पुलिस का एक आरक्षक 17 सितंबर को वारासिवनी पहुंचा और इस दौरान आरक्षक ने प्रार्थी और डिप्टी रेंजर के बीच रिश्वत की रकम के लेने को लेकर हुई मोबाईल चर्चा को रिकॉर्ड किया था।

नौकरी के नाम पर डिप्टी रेंजर ने रेस्ट हाउस में मुझसे लिये डेढ़ लाख रूपये-सुरेन्द्र पटले

रेस्ट हाउस में जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किये गये डिप्टी रेंजर के खिलाफ कार्यवाही कर रही थी। इस दौरान ही एक अन्य रमरमा निवासी युवक सुरेन्द्र पटले भी वहां पहुंचा। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए उसने डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक पर नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रूपये लेने का आरोप लगाया। युवक ने बताया कि मेरे अलावा और भी युवाओं से डिप्टी रेंजर ने नौकरी लगाने के नाम पर राशि ली है, लेकिन न मुझे और न ही किसी अन्य युवा को नौकरी लगी और न ही ली गई राशि डिप्टी रेंजर वापस कर रहे है।

इनका कहना है

रमरमा निवासी राकेश बिसेन की शिकायत पर 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को पकड़ा गया है। जिनके द्वारा वारासिवनी थाने में दर्ज चोरी मामले में नेशनल लोक अदालत में समझौता करवाने के नाम पर राशि की मांग की गई थी। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।
दिलीप झरवड़े, डीएसपी, लोकायुक्त जबलपुर


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News