Bank jobs 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट्स इस तरह कर सकते हैं आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
bank of baroda

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक एग्जाम (Bank exam) की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में उनके लिए नौकरी हासिल करने का अच्छा मौका उपलब्ध होने वाला है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़े पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया है। ये नोटिफिकेशन ब्रांच रिसिवेबल मैनेजर भर्ती 2022 (Recruitment 2022) के लिए है। इस पोस्ट के लिए दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा के अभ्यार्थी तो आवेदन कर ही सकते हैं। उनके अलावा दूसरे प्रदेश के युवाओं के लिए भी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2022 (शुक्रवार) से शुरू हो चुके हैं।

 रिश्वत लेने वालों के लिए शुक्रवार का दिन रहा भारी, भोपाल, इंदौर के बाद सतना में भी लोकायुक्त की कार्रवाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्रांच रिसिवेबल मैनेजर भर्ती 2022 की परीक्षा के जरिए अलग अलग राज्यों के 159 पद भरने का फैसला किया है। जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 68 सीटें हैं। एससी वर्ग के लिए 23 सीटें हैं और एसटी के लिए 11 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लिए 42 सीटें रिजर्वड हैं। आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए बैंक ने 15 सीटें तय की हैं। राज्यवार कितने पद हैं, इसकी जानकारी उम्मीदवार बैंक के जॉब नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल 2022 तय की गई है।

कौन कर सकते हैं आवेदन?

नोटिफिकेशन के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये साफ कर दिया है कि इस जॉब के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है।जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुके हैं वो इस जॉब के योग्य हैं। इसके अलावा जिन्हें बैंक या एनबीएफसी या किसी अय फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में काम का अनुभव है वो भी एप्लाई कर सके हैं। बैंक ने इस अनुभव की सीमा भी तय की है साथ ही उम्र सीमा भी तय है। 23 से 35 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस पद के लिए एप्लाई करना बहुत आसान है। ऑन लाइन आवेदन करने वालों को bankofbaroda.in वेबसाइट को ओपन करना है। इसके होम पेज पर आपको करियर सेक्शन नजर आएगा। इस सेक्शन की करंट ऑपरच्यूनिटीज पर क्लिक करें। पेज ओपन होते ही आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिखेगी। जिसमें आपसे कुछ डिटेल मांगे जाएंगे। जरूरी डिटेल भरकर कैप्चा कोड फिल करें। जिसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म की फीस भी जमा कर सकते हैं। स्केंड फोटो, सिग्नेचर और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा। जिसका आपको प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News