चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस विधायक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सचिव नियुक्त, आदेश जारी

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनाव (Election) से पहले कांग्रेस (congress) ने इंदौर (indore) के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता को पूरी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस नेता और इंदौर के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल (satyanarayan patel) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

इसके लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए अब प्रभारी भंते उनके जिम्मेदारी बढ़ गई है। सत्यनारायण पटेल के सचिव बनने पर नेताओं द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।

Read More:  होशंगाबाद में आठ नए कोरोना मरीज मिले, केरल से लौटे एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव

बता दें कि पटेल सबसे पहले 89 में सरपंच चुने गए थे। जिसके बाद 94 से 98 तक हो जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे थे। इस दौरान उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। इसके अलावा 1998 से 2003 तक वह विधायक फिर 2008 से 2013 तक देपालपुर से विधायक चुने गए जबकि इंदौर से 2014 में उन्होंने सुमित्रा महाजन के साथ चुनाव लड़ कर चुनाव जीता था।

चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस विधायक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सचिव नियुक्त, आदेश जारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News