लापरवाही पर बड़ा एक्शन, जेल प्रहरी पंचायत सचिव सहित 5 निलंबित, कई को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेशभर में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी (negligent officer employee) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई जबलपुर में की गई है। जहां जेल के भीतर गांजा तस्करी की आशंका पर एक प्रहरी को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। घटना केंद्रीय कारागार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी संजू सेंगर की बुधवार को रात्रिकालीन ड्यूटी लगाई गई थी। 10:00 बजे ड्यूटी पर उपस्थित होने में विलंब के कारण प्रहरी मुख्य द्वार से जेल के भीतर गया। गेट ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने उसकी तलाशी ली। जवानों को मुखबिर से पता चला था कि प्रहरी के पास गांजा की पुड़िया थी। जिसे वह छिपाकर जेल के अंदर ले जाता था।

जांच के बीच संजू से जब जूते उतारने के लिए कहा गया तो उसने जूते उतारने से मना कर दिया। जिसके बाद जवानों ने उसका पीछा किया। जवानों को धोखा देकर संजू सेंगर भाग निकला। घटना की सूचना सतना जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर तक पहुंची। वहीं जेल के सीसीटीवी फुटेज में मामले की जांच के बाद संजू सेंगर को निलंबित कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi