सीएम का बड़ा तोहफा, पेंशन वृद्धि के बाद हजारों कर्मचारियों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों (Employees) को एक बार फिर से बड़ी राहत दी गई है। दरअसल मुख्यमंत्री (CM) द्वारा शहरी विकास विभाग के कर्मचारियों (urban development department employees) के मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) की गई है। जिसका फायदा हजारों कर्मचारियों को मिलेगा। बता दे कि इससे पहले सीएम द्वारा पेंशन वृद्धि (pension) की भी घोषणा की गई थी। जहां वृद्धा पेंशन को बढ़ाया गया था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की है। दरअसल उनके मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है। मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सीएम द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसका फायदा हजारों सफाई कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि इससे सरकार पर 4038.12 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले सफाई कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी। इसके लिए स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा सीएम से मुलाकात भी की गई थी। सफाई कर्मचारी के मानदेय ₹500 प्रतिदिन करने की घोषणा की गई थी। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से धामी सरकार बनने के बाद सीएम शिवराज ने अपने घोषणा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 सीएम शिवराज के निर्देश, जल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर जोर, इन्हें किया जाएगा सम्मानित

बता दें कि शहरी विकास के अंतर्गत कुल 6051 सफाई कर्मचारी हैं। जिनमें संविदा और दैनिक सफाई कर्मचारी 975 के अलावा स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारी 2854 और आउटसोर्स कर्मचारी 2222 है। अब सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए इन सभी कर्मचारियों के मानदेय में एकरूपता लाने के लिए सभी के मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रति दिन कर दिए हैं। इससे पहले स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारियों को ₹275 जबकि आउट सोर्स सफाई कर्मचारियों को साडे ₹350 प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाते थे।

बता दें कि 3 दिन पहले ही उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्ध पेंशन योजना के तहत पति पत्नी दोनों को लाभ दिया जा सके। इसके लिए बड़ी घोषणा की गई थी। जिसके बाद वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि को 1200 रूपए से बढ़ाकर 1400 रुपए किया गया था। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र परिवार के पेंशन में हुई वृद्धि के बाद उन्हें सालाना 14,400 रूपए के स्थान पर 33,600 रूपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले पति पत्नी में से एक को ही वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध होती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News