सीएम शिवराज के निर्देश, जल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर जोर, इन्हें किया जाएगा सम्मानित

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा अधिकारियों (officers) को निर्देश दिए गए हैं। दरअसल CM Shivaj द्वारा स्वैच्छिक संगठनों को अच्छा कार्य करने पर बधाई दी और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो स्वैच्छिक संगठन ने अच्छा कार्य किया है। उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा पानी बचाने और महिला सशक्तिकरण (women empowerment) से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में जिन स्वैच्छिक संगठनों ने अच्छा कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाए। ग्राम स्तर पर जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ राशन दुकानों के सोशल ऑडिट में भी जन-अभियान परिषद का सहयोग लिया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi