MP News : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक होंगे खर्च, इन्हें मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। CM शिवराज (CM Shivraj) ने MP हितग्राहियों (beneficiaries) को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्हें अब जमीन का पट्टा (land patta) दिया जाएगा। 2018 तक के कब्जा धारियों को भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए शीघ्र आदेश जारी किए जाने की घोषणा सीएम शिवराज ने की है। साथ ही उन्होंने 4000 से अधिक हितग्राहियों को पट्टे के भू अधिकार पत्रों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा संकल्प है। सरकार चलाने का उद्देश्य नागरिकों की जिंदगी में खुशियाँ लाना है। गरीब की जिंदगी बदले, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी में उसके हर कदम और हर मोड़ पर सरकार साथ खड़ी है। जिस व्यक्ति के पास रहने की जमीन नहीं है, उसे जमीन देकर उसका मालिक बनाया जाएगा। यह हमारा महासंकल्प है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi