MP: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 474 करोड़ रूपये के कार्य का लोकार्पण, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
mp cm shivraj

बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में हितग्राहियों (beneficiaries) को एक बड़ा तोहफा दिया गया। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा दुल्हन पुर जिले में जल जीवन मिशन (jal jeevan mission) को ग्रामीण आबादी तक पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिस पर सीएम शिवराज ने जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है। दरअसल बुरहानपुर (burhanpur) मध्य प्रदेश का पहला ऐसा जिला है। जहां जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण आबादी के हर घर में नल से जल को पहुंचा दिया गया है।

CM Shivraj ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 100% ग्रामीण आबादी को नल से जल योजना से युक्त कर दिया गया है वही बुरहानपुर जिले को जो सौगात मिली है उसे सहेजने के लिए पानी की बचत पर भी सीएम शिवराज ने जोर दिया उन्होंने कहा कि एक लंबे समय से कुंवर हैंडपंप के माध्यम से भूमि के जल का दोहन किया जा रहा है आज भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए काम किया जाना चाहिए जिससे जल स्रोत बने रहेंगे तभी खेती और हमारी प्यास बुझ जाएगी जल संरक्षण आज की बेहद आवश्यक कार्य शैली है और पानी की हर बूंद को बचाया जाना चाहिए।

जल महोत्सव में सीएम शिवराज ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंनेजल जीवन मिशन में 474.01 करोड़ रूपये की 945 योजनाओं का ई-लोकार्पण और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3.81 करोड़ की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति वितरित की। बुरहानपुर में केच द रेन में 53 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन किया।

  Rewa: रीवा में महंत सीताराम दास सहित 3 पर दुष्कर्म का आरोप, CM Shivraj के निर्देश- आरोपियों को करो जमींदोज

अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बुरहानपुर में 129 करोड़ रूपये खर्च कर 167 ग्राम पंचायतों के 254 ग्रामों की 504 बसाहटों में निवास करने वाले ग्रामीणजन को शुद्ध पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख से अधिक परिवारों के 5 लाख से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 72 सीसी टंकी निर्मित कराई गई। ग्रामीण क्षेत्र की 641 शालाओं और 549 आँगनवाड़ियों के अलावा 56 छात्रावासों में भी जल पहुँचाने की व्यवस्था की गई है।

इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि अप्रैल महीने में जल संवर्धन के लिए प्रदेश में जलाभिषेक अभियान चलाया जाएगा जिसमें मनरेगा के जनभागीदारी ता को शामिल किया जाएगा और साथ ही अधिक तालाब चेक डैम स्टॉप डेम जैसे जन संरचना के भी निर्माण करवाने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं। CM शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर है जिले में 75 तालाब बनाने का संकल्प लिया गया है।

बुरहानपुर के लोग आगे आकर सबसे पहले तालाब का निर्माण करवाएं। जिससे देश में बुरहानपुर जिले का नाम एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जा सके। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि आज क्षेत्र की महिलाएं बेहद प्रसन्न है और घर में पानी आने की खुशी में पीएम मोदी कोई 11000 शुभकामना पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्था समूह ने अपने हाथ में जल प्रदाय योजना के संचालन और संधारण का कार्य लिया यह बेहद हर्ष का विषय है।

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब गरीबों की सरकार है। कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका फायदा हितग्राहियों को मिल रहा है। रोटी कपड़ा मकान देने के साथ ही साथ रोजगार देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री अन्न योजना पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हितग्राहियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 Axis Bank ने खरीदा भारत के इस बैंक को, ग्राहक उठा पाएंगे लाभ, समय से पहले करने होंगे ये काम  

साथ ही आयुष्मान योजना के तहत लोगों को निशुल्क उपचार के लिए ₹500000 तक की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जो योजनाएं बंद की है। उसे फिर से शुरू किया जा रहा है। कन्या विवाह योजना और तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल महीने में शुरू होंगे। वही कन्या विवाह योजना के तहत हितग्राहियों को अब ₹55000 रूपए देने का ऐलान राज्य सरकार द्वारा किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News