भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने संविदा कर्मचारियों (contractualemployees) को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है l दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) ने संविदा पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी (MP employees) की 2 वेतन वृद्धि (Increment) का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिए हैं। वही वित्त विभाग की सहमति के बाद जारी हुए इस आदेश के बाद अब निश्चित प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
वित्त विभाग (Finance department) द्वारा अक्टूबर 2021 में बड़ा निर्णय लिया गया था। जब कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का फैसला लिया गया था। संविदा कर्मचारियों को 2 वेतन वृद्धि जारी है। वेतन वृद्धि की एक जनवरी 2020 से मिलने वाली राशि एकमुश्त अदा की जाएगी। जबकि 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाली वेतन वृद्धि की राशि मार्च 2022 में देय होगी।
वही नवीन आदेश के मुताबिक विभाग के अलग-अलग अधीनस्थ कार्यालय में काम करने वाले हजारों संविदा कर्मचारी को मिलने वाले मानदेय पारिश्रमिक में एक जनवरी 2020 से 6.75% की वार्षिक वेतन वृद्धि मंजूर की गई है। वहीं 1 जनवरी 2021 के मुताबिक 5.54% वार्षिक वेतन वृद्धि मंजूर की गई है।
बीजेपी सरकार को लगा एक और बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा
हालांकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी आदेश अनुसार वेतन वृद्धि का लाभ रोजगार सहायकों को नहीं मिलेगा। रोजगार सहायकों को इसमें बड़ा झटका लगा है। वही पंचायत ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संविदा कर्मचारियों को नए साल में सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस अनुसार उन्हें 2 साल की वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। जिससे उनके वेतन में भारी बढ़ोतरी होगी।
इस वेतन वृद्धि आयुक्त पंचायत राज संचनालय डीआरडीए, सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन, संचालक पीएम आवास योजना, आयुक्त मनरेगा, राज्य कार्यक्रम अधिकारी मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, राज्य कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि को शामिल किया गया है।