पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, DR में 3 फीसद की बढ़ोतरी, 10000 तक बढ़ेगी राशि, आदेश जारी, एरियर्स भी मिलेगा

mp pensioners pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से (Pensioner) को बड़ी राहत दी है। पेंशनर्स के डीआर को बढ़ा (DR Hike) दिया गया है DR में 3 फीसद की बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की जाएगी। साथ ही केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगी को महंगाई राहत 32 फीसद की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं यह राशि के स्वतंत्रता सेनानी पति/पत्नी/पुत्री के लिए स्वीकार्य होगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग ने DR बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक पूर्व अंडमान राजनीति के अधिक पति पत्नी के पेंशन राशि को ₹9600 तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही अन्य पेंशनकर्मियों के पेंशन राशि में भी भारी इजाफा देखने को मिला है। नवीन आदेश के मुताबिक मंत्रालय के दिनांक 23.11.2021 के पत्र संख्या 45/08/2017-FF(P) का संदर्भ लेते हुए निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को 01.07.2021 से 29% महंगाई राहत का भुगतान करने के संबंध में और हाल ही में भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली के का.ज्ञा. सं.42/07/2021-पी एंड पीडब्लू (D) दिनांक 5.04.2022 के मुताबिक पेंशनर्स के DR में 3 फीसद की वृद्धि की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi