भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फोरेंसिक और पुलिस साइंस की पढ़ाई करने का सुनहरा मौका है।अब पुलिसकर्मी उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में फोरेंसिक और पुलिस साइंस के लिए प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस इकाइयों को पत्र भेजा जा चुका है।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट, इन दो परीक्षाओं का एग्जाम प्लान और सिलेबस जारी, ऐसे होगा चयन
विक्रम विश्वविद्यालय में बीए पुलिस साइंस और बीएससी एवं एमएससी फोरेंसिक साइंस पाठयक्रम के लिए प्रवेश जारी हैं। फोरेंसिक साइंस पाठयक्रम में अपराधों का शीर्ष विश्लेषण जैसे मनोविज्ञान निदान, कानून, न्याय, अपराध विज्ञान, गुणवत्ता विश्लेषण एवं नियंत्रण, डेटा विश्लेषण, जैव सूचना विज्ञान, शिक्षण, प्रयोगशाला प्रलेखन से संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण, अपराध के दृश्यों का विश्लेषण और उन्नत निदान तकनीकी शामिल है।
इसके साथ ही पाठ्यक्रम नवीन प्रशिक्षण के किट, उन्नत उपकरणों एवं उनका उपयोग कर अपराधी एवं उसके द्वारा किये गए अपराधों को साबित करने के लिए सबूतों की विभिन्न तरीके से जाँच जैसे फिंगरप्रिंट एवं डीएनए विश्लेषण, विष विज्ञान परीक्षण, लिखावट एवं अपराध के दृश्यों का विश्लेषण, अनुवांशिक संबंधों का विश्लेषण कर अपराध की प्रकृति एवं अपराधियों की पहचान कर उसे पकड़ने एवं फरियादी को उचित न्याय दिलाने में मदद करता है।
पुलिसकर्मी विक्रम विवि में फोरेंसिक और पुलिस साइंस में ले सकेंगे प्रवेश#JansamparkMP
प्रदेश के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए फोरेंसिक और पुलिस साइंस की पढ़ाई करने का सुनहरा मौका उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा रहा है।
RM : https://t.co/6Wp3rQ8ktk pic.twitter.com/V1HDNFFiwi— Jabalpur Commissioner (@jbpcommissioner) July 20, 2022