भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल एक बार फिर से सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 (Assistant Professor Exam 2017) के चार विषयों की पुनरीक्षित सूची (revised list) जारी कर दी गई है। उम्मीदवार पुनरीक्षित सूची MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (MPPSC Official website) पर देख सकते हैं।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां पर सूची का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा इससे पूर्व इस बार बार पुनरीक्षित सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। वहीं 5वीं संशोधित सूची जारी की गई है। जिसमें रसायन विज्ञान, विज्ञान के अलावा अंग्रेजी और कॉमर्स विषयों को शामिल किया गया है।
पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, पचास हज़ार रुपये की शराब पकड़ी
इसमें वनस्पति विज्ञान के लिए 214 पद, रसायन विज्ञान के लिए 325 पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं सहायक प्राध्यापक परीक्षा वाणिज्य के लिए 284 पद आयोजित किए गए थे। जिनमें से कुल 64 पद अभी भी खाली हैं।
संशोधित चयन सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवार परीक्षा प्राप्तांक और अतिथि विद्वान के अंक पूर्व घोषित अनुसार पूर्वव्रत रहेंगे। वही यदि किसी भी तरह की त्रुटि आयोग के संज्ञान में आती है तो एक बार फिर से परिणाम सुधारने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा।
Link
Chemistry
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_AP_2017_Chemistry_Dated_23_06_2022.pdf
Botany
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Revised_AP_2017_Botany_Dated_23_06_2022.pdf
English
Commerce