पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, पचास हज़ार रुपये की शराब पकड़ी

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत शिवपुरी (shivpuri) जिले के विकासखंड खनियाधाना और बदरवास में प्रथम चरण में मतदान संपन्न होना है, इन दोनों विकास खंडों में कुल 164 पंचायतों में चुनाव होना है जिला प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है वही ऐसे में चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। पिछोर आबकारी व्रत प्रभारी नीरज त्रिवेदी आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश दी। यहां से बड़ी संख्या में हाथ भट्टी कीकच्ची शराब और लहान मिला। शराब को जब्त कर लाहन को नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े…योग के समय का ध्यान रखना भी है जरूरी, गलत समय किया योग तो फायदे की जगह हो सकता है नुकसान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”