पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, लाभ देने सरकार की नई तैयारी, 1 सप्ताह के भीतर पूरा करें काम वरना रुकेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। हजारों पेंशन भोगियों (pensioners) के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग द्वारा परिवार परिचय पत्र में दर्शाई गई डाटा (data) का अस्थाई तौर पर बंद हुए पेंशन को फिर से शुरू किया जाएगा। विभाग (department) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं खंड स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। जहां लोगों को दस्तावेज (document) जमा कराने होंगे। उसके आधार पर पेंशन योजना की शुरुआत की जाएगी।

राज्य सरकार ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। दरअसल विभाग की ओर से वृद्धावस्था दिव्यांग सहित अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है लेकिन कुछ लाभार्थियों को अभी पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई त्रुटि की वजह से कई पेंशनर्स की पेंशन अस्थाई तौर पर बंद हो गई है। जिसके बाद सरकार का निर्णय लिया गया है कि लाभार्थी के समस्या के निराकरण के लिए खंड स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi