सरकार की बड़ी तैयारी, तैयार होंगे बर्थ वेटिंग होम, 1900 से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (MP Government) द्वारा नई तैयारी की जा रही है। जिसके तहत मध्यप्रदेश के दूरस्थ के गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल कई गंभीर मरीज को अस्पताल (hospital) लाने और गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस की (ambulance) सुविधा गांव तक नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण प्रसव आदि के लिए गर्भवती महिलाओं को हाय रिस्क पर घर पर डिलीवरी करवानी पड़ती है।

जिससे जच्चा और बच्चा दोनों की जान पर बनाती है कई बार हालत बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में प्रसूता और नवजात की मौतों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए डिलीवरी पॉइंट्स पर प्रसव की सुविधा वाले अस्पताल यानी की बर्थ वेटिंग होम बनाए जाएंगे। इनमें गर्भवती महिलाओं को करीब 1 हफ्ते पहले भर्ती कर इनकी निगरानी की जाएगी ताकि प्रसव के दौरान इनके होने वाले खतरे को कम किया जा सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi