भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस वर्ष मध्यप्रदेश (MP) में पुलिस विभाग (MP Police Department) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल कुछ महीने में दो प्रभारी DG को स्पेशल डीजी (Special DG) के पद पर पदोन्नति (Promotion) किया जाएगा। बता दे कि इस वर्ष 1 DG सहित 3 स्पेशल डीजी स्तर के अफसर सेवानिवृत्त (retirement) होने जा रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठता के आधार पर दो एडीजी स्तर के अधिकारियों को स्पेशल डीजी का प्रभार सौंपा जाएगा।
वही जानकारी की माने तो इस बीच एक आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है। सूत्रों की माने तो इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। जिसे जल्द जारी किया जा सकता है। EOW के प्रभारी DG अजय कुमार शर्मा, दूरसंचार के एडीजी संजय कुमार झा इस साल कुछ महीने में ही स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे।
इससे पहले स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अप्रैल को मौजूदा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन को स्पेशल DG नियुक्त किया गया था। वहीं अब वरिष्ठता के आधार पर ईओडब्ल्यू के प्रभारी DG अजय कुमार शर्मा को पदोन्नति किया जाएगा। वहीं दूरसंचार के एडीजी संजय कुमार झा भी इस वर्ष पदोन्नत होंगे।
ज्ञात हो कि लोकायुक्त डीजे राजीव टंडन अगले महीने मई में रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ में पदस्थ स्पेशल डीजी यूसी सारंगी जुलाई में तो SAS के स्पेशल डीजी मिलिंद कानसकर का अगस्त में कार्यकाल पूरा हो जाएगा।इसके अलावा स्पेशल डीजी कोऑपरेटिव फ्रॉड राजेंद्र कुमार मिश्रा, CIASF में पदस्थ एडीजी पीएस फलीनीकरण भी अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे। साथ ही जेल एडीजी, जीआर मीणा और आरटीआई एडीजी, पी मधुकर भी इस साल के अंत के दिसंबर में रिटायर होंगे।
माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के अग्निशमन शाखा में प्रबंध शाखा के पद रिक्त हैं। साथ ही लोकायुक्त जी का पद रिक्त होगा। इसके अलावा भी एक डीजी और दो स्पेशल डीजी के पद रिक्त हो जाएंगे।