भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की संक्रमण (Coronavirus) दर कम हो गई है और पूरे प्रदेश में अनलॉक (Unlock 2021) की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है, इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मीडिया के मित्र समाज को एजुकेट करने का काम करें। लापरवाही अगर बरती तो #COVID19 की तीसरी लहर आ जायेगी। मैं सभी से प्रार्थना करता हूँ कि हमें यह नहीं होने देना है। मैं MP के कई शहरों में गया। सड़कों पर उतरकर मास्क लगाने की अपील की, दुकानदारों से गोले बनाने की अपील की।
IFS अधिकारी पर लगे लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप, अपर मुख्य सचिव के पास पहुंचा मामला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मप्र में क्राइसिस मैनेजमेंट ने अद्भभुत काम किया, सैंपल लेना, टेस्ट कराना, आइसोलेट कराना सब इन्होंने सम्भाला। सारा काम उन पर ही छोड़ दिया। कब क्या खुलेगा क्या बंद होगा। इसलिए आज मप्र में हमने कोरोना को पूरी तरह कंट्रोल कर दिया है।कोरोना जैसा संकट पहले कभी नहीं देखा। भोपाल में 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह किया। हमारी जिम्मेदारी है कि हम तीसरी लहर ना बनने दें। टेस्ट सरकार करेगी। आपका, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम है घर-घर पहुंचना, मास्क लगवाना।
आज सागर के बीना और सीहोर के बुधनी में अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा हमको। दुकानदार का वैक्सीनेशन, उसका मास्क। इकट्ठी भीड़ ना लगाएं। एक मॉडर्न MP बनाने में योगदान दें। टीकाकरण (vaccination)हमको करवाना है। कोई कसर ना छोड़ें। क्राइसिस मैनेजमेंट लगातार काम करती रहें। मेरी आपसे अपील है सावधानी बरतें। कई लोग स्वस्थ हुए, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनको हम वापस नहीं ला सकते। उनका दर्द अभी भी हमारे दिल में मौजूद है। इसलिए मैं कह रहा हूं अभी भी सावधान रहने की जरूरत है।
MP News: किसानों का इंतजार खत्म, 3 दिन बाद शुरु होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहली लहर आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी की दूरदर्शिता के कारण, उन्होंने पहले दिन से लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया। नहीं तो पहली लहर में भी बहुत नुकसान होता। लॉकडाउन के कारण हम धीरे-धीरे व्यवस्था भी बनाते गए और मुकाबला भी करते चले गए।ऑक्सीजन का संकट आया, ऑक्सीजन की कम पड़ गये उसकी व्यवस्थाएं की। एयरफोर्स के विमानों से टैंकर आए। 10 हजार मीट्रिक टन की व्यवस्था केवल चंद दिनों में हमारे प्रधानमंत्री जी ने कर दी
पीएम मोदी की तारीफ
शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी (PM Modi) अद्भुत नेता हैं। राज्यों ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम वे स्वयं करेंगे, लेकिन बाद में जब प्रधानमंत्री जी ने देखा कि राज्य आपस में जूझ रहे हैं, तो उन्होंने वैक्सीन की व्यवस्था का काम अपने हाथ में लिया। उनके कुशल नेतृत्व में हम सब #COVID19 के संकट से उबर गये, लेकिन अब यह दोबारा न आये, इसके लिए हमें कोरोना संक्रमण को रोकने का व्यवहार हमें करना होगा। केंद्र सरकार ने कह दिया कि देश के सभी राज्यों को भारत सरकार नि:शुल्क टीका उपलब्ध करायेगी, इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
केंद्रीय मंत्री ने MP की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आदरणीय केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी (Union Minister Dharmendra Pradhan) को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने मध्य प्रदेश की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।#COVID19 को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सबको टीका लगवाना पड़ेगा। टीका लगने के बाद भी आप जरा भी लापरवाह न होइये। शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में समय लगता है।भगवान करे कि आप सब सदैव स्वस्थ रहें लेकिन यदि ज़रूरत पड़ी तो आपकी सुविधा के लिए सारी व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं!
हमारी जिम्मेदारी है कि हम तीसरी लहर ना बनने दें। टेस्ट सरकार करेगी। आपका, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम है घर-घर पहुंचना, मास्क लगवाना। कोरोना के साथ जीना सीखना पड़ेगा हमको। दुकानदार का वैक्सीनेशन, उसका मास्क। इकट्ठी भीड़ ना लगाएं: CM श्री @ChouhanShivraj#MPFightsCorona pic.twitter.com/adbLMFXteh
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 12, 2021
पूरे मप्र में क्राइसिस मैनेजमेंट ने अद्भभुत काम किया, सैंपल लेना, टेस्ट कराना, आइसोलेट कराना सब इन्होंने सम्भाला। सारा काम उन पर ही छोड़ दिया। कब क्या खुलेगा क्या बंद होगा। इसलिए आज मप्र में हमने कोरोना को पूरी तरह कंट्रोल कर दिया है: CM श्री @ChouhanShivraj#MPFightsCorona pic.twitter.com/qgTE9jrs3e
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 12, 2021