पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, अधिकारियों को पेंशन मंत्रालय ने जारी किए आदेश, मिलेगा पारिवारिक पेंशन-भुगतान, ग्रेच्युटी का लाभ

old pension scheme

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा एक बार फिर से पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल एक तरफ जहां फैमिली पेंशन (family pension) में हो रही देरी को लेकर नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पेंशन कार्यों के पारिवारिक पेंशन के आसान जीवन यापन के लिए भी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel Public Grievances and Pensions) सहित पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। देश में पारिवारिक पेंशन सहित पेंशन भुगतान (pension payment) में हो रही देरी को लेकर सरकार के नवीन फैसले लाभार्थी और शासकीय कर्मचारियों को अवगत कराया गया है।

  • आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त विषयों पर बीपीएस के पत्र संख्या बीपीएस/एसजी/एफपी/022/5: दिनांक 15.05.2022 और बीपीएस/एसजी/एमओएस/22/1 दिनांक-08.06.2022 का संदर्भ लेने और यह कहने का निदेश हुआ है कि डीओपीएंडपीडब्ल्यू की टिप्पणियां/ उपरोक्त संदर्भित पत्रों में उठाए गए मुद्दों पर टिप्पणियां निम्नानुसार हैं: -(A) पारिवारिक पेंशन के लिए पात्रता के लिए आय का प्रमाण: सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 के नियम 50(1)(बी) में परिवार के किसी सदस्य की अन्य स्रोतों से आय के आधार पर पारिवारिक पेंशन के लिए पात्रता निर्धारित करने के संबंध में निम्नलिखित प्रावधान किए गए हैं:
  • (B) (i) इस नियम के तहत परिवार पेंशन के लिए पात्रता तय करने के लिए, मृतक सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी की विधवा या विधुर के अलावा परिवार के किसी सदस्य को दावा के साथ जमा करना आवश्यक होगा पारिवारिक पेंशन, परिवार के उक्त सदस्य द्वारा आयकर विभाग में दाखिल अंतिम आयकर रिटर्न की एक प्रति अनिवार्य होगी।

(ii) यदि परिवार का उक्त सदस्य सूचित करता है कि उसने आयकर विभाग के पास आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो उसे उप-मंडल मजिस्ट्रेट से आय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi