MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, जनपद सदस्य सहित कई सरपंच निर्विरोध निर्वाचित, मतपत्र पर नवीन जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat Elections) से बड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल नाम वापसी की प्रक्रिया (withdrawal process) पूरी हो चुकी है वहीं नाम वापसी प्रक्रिया के बाद जिला पंचायत के लिए एक सहित अन्य जनपद पंचायत के लिए कई सदस्य और सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है। त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में नाम वापसी के बाद जिला पंचायत का एक, जनपद पंचायत के 157 सदस्‍य और 636 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिला पंचायत सागर के वार्ड क्रमांक 4 से हीरा सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

जनपद पंचायत कराहल में 2, मुरैना में 4, अंबाह में एक, जौरा में 2, पहाड़गढ़ में एक, भिंड में एक, लहार में एक, मिहोना में दो, मुरार में एक, भांडेर में एक, शिवपुरी में एक, करेरा में एक, बमोरी में दो, चाचोड़ा में 3, राघोगढ़ में एक, आरौन में एक, अशोकनगर में एक, ईशागढ़ में एक, सागर में 5, राहतगढ़ में 2, जैसीनगर में एक, रहली में 2, देवरी में 7, बंडा में 2 निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi