मेडिकल माफियाओं को मिटाने BJP नेता ने दिया बड़ा सुझाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। BJP के वरिष्ठ नेता और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके डॉ हितेश वाजपेई ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने मेडिकल माफिया (medical mafia) से देश को मुक्त कराने के लिए आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ ही संस्थानों के पंजीयन रद्द होने का सुझाव दिया है। कोरोना काल (corona era) में डॉक्टर हितेश वाजपेई (hitesh vajapyee) ने समाज के हित में कई बड़े कदम उठाए और कई लोगों को निशुल्क 24 घंटे सहायता भी की। लोगों की सहायता करते करते हुए खुद अस्वस्थ हो गए और शासकीय हमीदिया अस्पताल में उन्होंने स्वास्थ्य लाभ लिया।

चिकित्सा क्षेत्र के लंबे अनुभव के आधार पर उन्होंने सरकार को यह सुझाव दिया है यदि हम मेडिकल माफिया से भारत को मुक्त कराना चाहते हैं तो जिन चिकित्सा संस्थानों या उनके संचालकों पर इस संदर्भ में आपराधिक मुकदमे दर्ज हो, उन संस्थानों के पंजीयन रद्द कर देने चाहिए जब तक कि अदालतों से दोषमुक्त नहीं हो जाते। डॉक्टर वाजपेई ने यह भी कहा है कि मुझे पता है मैं एक नया मोर्चा खोल रहा हूं लेकिन देश बचे और बने इसलिए यह जरूरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi