Budget 2022 : इस बार बदली गई एक और परंपरा, इन सेक्टरों को लाभ देने की तैयारी, जाने विस्तृत अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत की जीडीपी वृद्धि (GDP Hike) पर कोरोना के ओमाइक्रोन वेरिएंट (Omicron Varient) की वर्तमान लहर पर चिंताओं के बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना चौथा केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) मंगलवार, 1 फरवरी, 2022 को पेश करने के लिए तैयार हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 पेश करने के लिए तैयार हैं। वही कोरोना की नई लहर के बीच एक और परंपरा को बदला गया है। दरअसल महामारी को देखते हुए इस बार हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया। इसके जगह पर मिठाईयां बांटी गई है।

बता दे कि बजट छपाई का काम हलवा सेरेमनी के साथ शुरू किया जाता है। इसके साथ ही जो लोग बजट तैयार करने में जुटे हुए हैं। वह सारे अधिकारी मंत्रालय के बेसमेंट में बंद हो जाते हैं। लोकसभा में बजट पेश होने के बाद ही वे किसी से मिलजुल कर पाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया है। इसकी जगह लोगों को मिठाईयां बांटी गई है। वहीँ विभिन्न क्षेत्रों के लोग सरकार के फैसलों और विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी घोषणाओं पर उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि कोरोना (corona) के आर्थिक परिणामों से निपटने के लिए केंद्र द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन बड़ी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi