स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज ने कही बड़ी बात, हितग्राहियों के खाते में भेजे पैसे, की बड़ी घोषणाएं

Shivraj

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान स्कूलों (MP School Reopen) को लेकर बड़ी बात कही है। Corona  के कारण मध्य प्रदेश में स्कूल बंद है।दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज राजगढ़ जिले के ग्राम पिपल्या कला में 29 करोड़ 72 लाख 75 हजार के 7 निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र का भी वितरण किया है।

सीएम शिवराज ने कहा कि 30 जनवरी से पहले एक बार फिर से स्कूल खोलने पर समीक्षा की जाएगी। अगर Corona के कुछ काम हो तो ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा और पढ़ाई चालू हो। इसकी व्यवस्था की जाएगी बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हम फैसला लेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि पिपलिया कला गांव में हाई स्कूल के साथ हायर सेकेंडरी की बिल्डिंग भी निश्चित तौर पर बनवा दी जाएगी। सामुदायिक भवन की भी मांगा है। इसे भी बनवाया जाएगा इसके लिए स्थान तय करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi