SAHARA : भुगतान के लिए अभियान तेज, पीएम मोदी तक पहुंचाई जाएगी निवेशकों की बात

Kashish Trivedi
Published on -
sahara india

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (MP) के जबलपुर (jabalpur) में सहारा पेरा बैंकिंग (SAHARA Para banking) के खिलाफ चलाए गए पोस्ट कार्ड अभियान (post card campaign) के तहत दिनांक 28.12.2021 को दोपहर 1 बजे हजारों की तादाद में मुख्य डाक घर में प्रधानमंत्री (PM Modi) एवं सांसद माननीय राकेश सिंह (Rakesh Singh) को पोस्ट कार्ड पोस्ट किये जायेंगें। सहारा पैरा बैंकिंग कंपनी ने कि अपने निवेशकों (investors) को धोखा देते हुए उनसे करोड़ो रुपए हासिल किए और जब उनके रुपए वापस करने की बारी आई तो उन्हें ठेंगा दिखा दिया।

लिहाजा इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MP Congress committee) ने सहारा पैरा बैंकिंग कंपनी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया। इसी आंदोलन के तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एक बड़ा आंदोलन मंगलवार को करेगी। कांग्रेस के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी एवं निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के माध्यम से विगत लम्बे समय से सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है।

 Road Accident : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत, 1 घायल

इसी आंदोलन के तहत ‘‘निवेशक जन की बात’’ अभियान विगत 1 माह संपूर्ण जबलपुर जिले मेंं प्रत्येक सहारा कार्यालयों के समक्ष चलाया गया। इस अभियान में प्रत्येक कार्यालय में हजारों की संख्या में सहारा निवेशकों का हुजुम उमड़ा एवं सहारा भुगतान में किये जा रहे विलंब एवं गडबड़िया अपनी भावनाओं के तौर पर देश के PM Modi एवं लोक सभा सांसद माननीय राकेश सिहं को पोस्ट कार्ड में लिखी।

28 दिसंबर को एक बार फिर दोपहर 1 बजे इन निवेशकों की भावनाओं से भरे हजारों पोस्ट कार्ड मुख्य डाकघर में पोस्ट किये जाएंगे। समस्त कार्यकर्ता रसल चौक पर एकत्रित होकर मुख्य डाक घर सिविल लाईन्स कूच करेंगे। इस आंदोलन में कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा, जगत बहादूर सिंह अन्नू, आरिफ बेग, रिजवान अली कोटी, राजेन्द्र मिश्रा, आसिफ कुरैशी, हुकुमचन्द्र जैन, चन्दू जैन, विष्णु विनोदिया, पहलाद पटेल, बन्टी रितेश गुप्ता, प्रयाग नायडू, वाहिद राईन, चांद कुरैशी सहित निवेशक शामिल होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News