CBSE Board Exam 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षा की फेक डेटशीट वायरल, बोर्ड का खुलासा

स्कूल शिक्षा विभाग

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (CBSE) 10वीं और 12 वीं के लिए पहले टर्म (First Term) की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित करेगा। इसके लिए CBSE ने कहा था कि वो 18 अक्टूबर को कभी भी डेट शीट (Datesheet) जारी कर सकता है। लेकिन CBSE डेटशीट जारी करता उससे पहले ही सोशल मीडिया पर परीक्षा की डेट शीट जारी।   CBSE के नोटिस में ये बात आते ही बोर्ड ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर इसकी चेतावनी जारी की है जिससे स्टडेंट्स भ्रमित ना हों।

CBSE (Central Board of Secondary Education) ने अपने ट्वीट में कहा कि बोर्ड के संज्ञान में आया है कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी  (Fake) डेटशीट जारी की गई है जबकि अभी तक बोर्ड ने कोई अधिकृत परीक्षा डेटशीट जारी नहीं की है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....