राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा : छात्रों के लिए स्कॉलरशिप हासिल करने का खास मौका

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। सरकार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के तहत 10वीं के होनहार छात्रों के लिए हर महीने 1250 रुपए स्कॉलरशिप हासिल करने का मौका दे रही है, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दसवीं के स्टूडेंट्स दो स्तर की परीक्षा पास कर यह स्कॉलरशिप ले सकेंगे। उन्हें बारहवीं में हर महीने 1250 रुपए छात्रवृत्ति मिलती रहेगी। कॉलेज की पढ़ाई के लिए हर महीने दो हजार रु. मिलेंगे। पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम से मदद मिलेगी। परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी दोनों माध्यम से होगी।

Datia News : भारी बारिश से फसलें बर्बाद, सेवढ़ा एसडीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

NCERT की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 में का प्रथम स्तर जनवरी और दूसरा स्तर जून में आयोजित होगा। इसमें दसवीं के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इनके अलावा ओपन स्कूल के 18 साल से कम के पहली बार शामिल हो रहे स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं। देशभर में कुल 2000 चयनित विद्यार्थियों को ही इस छात्रवृत्ति का फायदा मिलेगा। जिलास्तर पर आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले 530 विद्यार्थी दूसरे स्तर की परीक्षा 12 जून में शामिल हो सकेंगे। विस्तृत जानकारी www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। ओपन स्कूल में पंजीकृत ऐसे छात्र जो 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम उम्र के हों, कहीं कार्यरत न हों एवं कक्षा 10वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हों वह भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur