नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 (CBSE Board Exam 2023) के लिए सैंपल पेपर (sample paper) की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही छात्र योजना की राह देख रहे थे। हालांकि सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए योजना और मार्किंग स्कीम (marking scheme) को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई है।
cbse.nic.in पर छात्र सीबीएसई मार्किंग स्कीम 2022 पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे। दरअसल सीबीएसई द्वारा अंकन योजना 2022 पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए यहां विषय वार अंकन योजना पीडीएफ उपलब्ध कराई जा रही है। छात्र इस लिंक के जरिए भी पीडीएफ तक पहुंच सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई द्वारा 2022 23 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर की घोषणा की गई थी। इसमें आवंटित अंकों पर विचार करने के बाद सीबीएसई द्वारा अंकन योजना को अपलोड किया गया है। वहीं निजी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है 30 सितंबर से पहले छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता रखेंगे। हालांकि इसके बाद छात्रों को विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा। साथ ही सीबीएसई द्वारा मार्किंग स्कीम 2022-23 की घोषणा भी की गई है। इसके तहत छात्रों को प्रश्नपत्र के प्रत्येक सेक्शन के वेटेज की जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर्स Link