भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में 5 जुलाई 2021 सोमवार को सायं 6 बजे से जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। चूंकि भोपाल-इंदौर समेत 4-5 जिलों में एक बार फिर केस घटने की बजाय बढ़ना शुरु हो गए है, जो कि खतरे की घंटी है।
MP Weather: 4 दिन बाद फिर लगेगी झमाझम की झड़ी, मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस संबोधन में सभी मंत्रिगण, राज्य-स्तरीय प्रभारी अधिकारी कोविड समीक्षा की नियमित लिंक से जुड़ेंगे। जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा समस्त संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एनआईसी सेंटर से जुड़ेंगे। अन्य सदस्य दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों के अलावा वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर संबोधन देख व सुन सकेंगे।
Job Alert 2021: मध्य प्रदेश में इन पदों पर निकली है भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
इसके लिए मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर्स (Collectors) को निर्देशित किया गया है कि वह जिला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों को सूचित करने की व्यवस्था करेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राज्य शासन (MP Government) कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) का सामना करने के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है। प्रदेश में प्रतिदिन 75 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। यदि एक व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो 25 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में 5 जुलाई सोमवार को सायं 6 बजे से जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करेंगे। #JansamparkMP pic.twitter.com/4I0zA0yB7u
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 4, 2021