सीएम शिवराज हितग्राहियों को देंगे बड़ा तोहफा, प्रति लाभार्थी 12500 रुपए का करेंगे वितरण, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
mp news, shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा हितग्राहियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल दुर्गा पूजा के ठीक बाद सीएम शिवराज पहली किस्त का वितरण करेंगे। भोपाल में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को 12 हजार 500 रूपये का चेक प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज उनसे सीधा संवाद करेंगे।

दरअसल सीएम शिवराज 8 अक्टूबर को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (ladli laxmi yojana 2.0) के लिए पात्र होने वाली 1500 लड़कियों को पहली किस्त के चेक का वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक लाडली लक्ष्मी को 12500 का चेक प्रदान किया जाएगा। इससे पहले 8 मई 2022 को प्रथम राज्य स्तरीय लाडली उत्सव पर इस योजना के दूसरे चरण की घोषणा की गई थी।

 केजरीवाल और उनके मंत्रियों की कारों पर 3 करोड़ 85 लाख रुपये हुए खर्च, आरटीआई से हुआ खुलासा

इस योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लाडली को दो किस्त में 25000 अदा करने का प्रावधान राज्य शासन द्वारा तय किया गया। 12वीं पास कर स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली लाडली लक्ष्मी को 12500 और इसके बाद इतनी ही राशि की अंतिम किस्त पढ़ाई के दौरान उपलब्ध कराई जाती है।

इससे पहले शिवराज सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे। मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसले में सरकार ने प्रदेश की बेटियों को मिलने वाली राशियों में वृद्धि की घोषणा की थी। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लाडली लक्ष्मी बालिका प्रोत्साहन विधेयक 2022 के प्रारूप को स्वीकृति दी गई थी जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को पहले से 25000 रूपए बढ़कर कुल 147000 रुपए का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।

योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार 5 वर्ष तक ₹6000 लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किया जाता है कुल राशि ₹30000 बालिका के नाम पर जमा की जाती है वही छठी कक्षा में प्रवेश करने पर 2000 रुपए, नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपए और 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 6000 देने का प्रावधान किया गया है वहीं बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर उसे 1 लाख रुपए का अंतिम भुगतान किया जाता है हालांकि अब इसमें 25000 रूपए बढ़ा दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News