कोरोना कर्फ्यू: भोपाल के बाद अब ये जिले 31 मई तक LOCK, बढ़ेगी सख्ती

Lockdown

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) रफ्तार में कमी देखी जा रही है लेकिन आगे लॉकडाउन (lockdown) की परिस्थितियां ना बने, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण पर समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा प्रदेश के संभाग के कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि 31 मई तक मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) को शून्य पर लाना सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही बैठक में राजधानी भोपाल सहित कई संभाग और जिलों में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) 31 मई तक बढ़ा दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्ती के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के विदिशा राजगढ़ सीहोर, मंदसौर और रायसेन कलेक्टर्स द्वारा 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi