MP में कोरोना आंकड़ों ने फिर बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज सिंह बोले- ये तीसरी लहर को निमंत्रण देना

Pooja Khodani
Updated on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अनलॉक के बाद मध्य प्रदेश (MP Unlock) में धीरे धीरे बढ़ रहे केस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शनिवार को मध्य प्रदेश में 78 हजार टेस्ट किये गये, जिनमें से 18 पॉजिटिव आये। शुक्रवार जो टेस्ट किये गये उसमें 11 पॉजिटिव आये थे, इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में वायरस है। पॉजिटिव लगातार आ रहे हैं। अगर हम असावधान रहे तो यह तीसरी लहर (corona third wave) को निमंत्रण देने के समान होगा।

MP Olympic Association: रमेश मेंदोला को अध्‍यक्ष की जिम्मेदारी, दिग्विजय सिंह बने सचिव

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि न केवल हमारे देश में अपितु दुनिया के कई देशों में कोविड के प्रकरण बढ़ना चिंता का विषय है। ब्रिटेन (Britain) में तीन महीने के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 55 हजार केस आये हैं। दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना (Coronavirus) के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में भी कई जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम नहीं हुई है। अत: यह स्पष्ट है कि वायरस अभी मौजूद है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि दक्षिण और उत्तरपूर्व के राज्यों में पॉजिटिव प्रकरण तेजी से आ रहे हैं। कई जगह प्रकरण प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि कोरोना से निश्चिंत न हों। कोरोना संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अधिकतम टेस्ट करने, पॉजिटिव आये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें आइसोलेशन में रखने का कार्य जारी है। प्रदेश में टीकाकरण का अभियान भी लगातार चल रहा है।

MP Weather Alert: मप्र का मौसम बदला, इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था स्थापित करने के लिए भी राज्य सरकार सक्रिय है।  तीसरी लहर से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी बार-बार कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन का आग्रह कर रहा है। प्रदेशवासियों से इसके प्रति गंभीर रहने की अपील है।

बता दे कि मध्यप्रदेश में आज कोरोना के मात्र 18 नये प्रकरण आये हैं। पॉजिटिविटी दर 0.02 प्रतिशत है। आज 20 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रविवार को 78 हजार 563 कोरोना टेस्ट किये गये। आज आये नये प्रकरणों में भोपाल में 4, इंदौर, छतरपुर, ग्वालियर, उमरिया में 2-2, बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, सिवनी और शहडोल में 1-1 कोरोना का नया प्रकरण आया है।

MP: कर्मचारियों ने की केंद्र के समान DA बढ़ाने की मांग, हड़ताल का ऐलान, आंदोलन की भी चेतावनी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News