भारत में इस महीने दस्तक देगी कोरोना की तीसरी लहर, ICMR ने किया खुलासा

dewas

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत में Corona की तीसरी लहर (corona third wave) अगस्त महीने के अंत तक दस्तक दे सकती है हालांकि ICMR डॉक्टर का कहना है कि यह लहर उतनी घातक साबित नहीं होगी। डॉक्टर ने कहा कि भारत में अब काफी लोग वैक्सीनेटेड (vaccinated) हो चुके हैं। जिसके कारण कोरोना की तीसरी लहर का असर भारत में ज्यादा तीव्र और घातक नहीं होने की संभावना है।

दरअसल एक मीडिया चैनल से चर्चा के दौरान ICMR के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरण पांडा (Dr. Samiran Panda) ने कहा कि तीसरी लहर एक राष्ट्रव्यापी लहर होगी लेकिन इसका असर दूसरी लहर के जैसा तीव्र नहीं होगा। समीरण पांडा ने तीसरे लहर के लिए चार कारणों का जिक्र किया है, जो तीसरी लहर के लिए घातक साबित हो सकती है। पांडा ने कहा कि महामारी के दौरान पहली और दूसरी लहर में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की इम्युनिटी (immunity) में गिरावट तीसरी लहर की संभावना को और तीव्र करते हैं। यदि ऐसे लोगों के इम्यूनिटी में लगातार गिरावट होती रही तो यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi