सबलगढ़, डेस्क रिपोर्ट। निवेशकों (investors) की मोटी रकम हड़पने की तैयारी कर रहे चिटफंड कंपनियों (Chit fund companies) पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल चिटफंड कंपनियों का दबदबा कायम है। कंपनियां लोक लुभावन ऑफर देकर निवेशकों से मोटीरकम जमा करवाती है और रकम वापसी में इंकार कर देती है। जिसके बाद ऐसी कंपनियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीँ सबलगढ़ में चिटफंड कंपनियां निवेशकों से मोटी धनराशि निवेश करवाने के बाद अब उनका पैसा लौटाने से इंकार कर रही है। जिस पर अब निवेशकों के पैसे ना लौटाने के कारण उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
दरअसल चिटफंड कंपनियां निवेशकों के पैसे वापस नहीं कर रही है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कुछ धोखाधड़ी और षड्यंत्र के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में भाजपा के जिला प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने हस्तक्षेप किए। जिसके बाद पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है।
सबलगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भाजपा के जिला प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने अब ऐसे कंपनियों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। कुछ दिन पहले स्थानीय निवेशक एजेंट जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra shukla) के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने उनसे मिलकर अपनी परेशानी बताई थी। हालांकि भाजपा के जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला के हस्तक्षेप और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
लाखों कर्मचारियों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ, DoPT ने जारी किया आदेश, ये होंगे नियम
इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) को पत्र लिखा है। जिसमें चिटफंड कंपनियों से निवेशकों के जमा राशि उन्हें वापस कराने की बात कही है। वही इस संबंध में गृह मंत्री ने भी कड़े कदम उठाए गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी से कंपनी निवेशक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
जिसके बाद चिटफंड कंपनियों पर धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराओं के तहत सम्बलगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि जौरा, कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र के करीब 5000 निवेशकों के 44000 करोड़ रूपए से अधिक चिटफंड कंपनियों में फंसे हैं जबकि यह कंपनियां निवेशकों की धनराशि हड़पने की फिराक में है। चिटफंड कंपनियां निवेशकों की जमा राशि को वापस करने में आनाकानी कर रही है। जिसके बाद अब भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है।