डबरा, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर (Gwalior News) जिले में डेंगू (Dengue) मरीजों की बढ़ती संख्या इतना बताने के लिए काफी है कि जिले का प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बीमारी को रोकने के लिए कितने मुस्तैद हैं। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 2000 को पार कर चुका है, हाई कोर्ट भी सख्ती दिखा चुका है बावजूद इसके अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।
ग्वालियर जिले के डबरा (Dabra News) के लोग इन दिनों संक्रामक बीमारियों के डर के साये में जी रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारी तो मानों चादर तान कर कान में रुई डालकर और आँखों पर पट्टी बांधकर सो रहे हैं उन्हें ना तो कुछ सुनाई देता और ना ही कुछ दिखाई देता है। सीएमएचओ और उनके विभाग के अफसर भी डबरा को लेकर लापरवाह हैं । हम ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डबरा में जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर, कीचड़ भरी नालियां इसका प्रमाण हैं।
ये भी पढ़ें – VIDEO: मध्य प्रदेश को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, सीएम शिवराज बोले- Thank You
स्थानीय लोगों की माने तो कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी सुनते ही नहीं हैं। लोगों का कहना है कि डबरा में कहीं कोई फॉगिंग नहीं की जा रही, डेंगू मलेरिया के मच्छर गंदगी पर भिनभिनाते रहते हैं लेकिन जब नगर पालिका के सफाई एवं फॉगिंग अधिकारी मुकेश आरन से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने सरकारी जवाब देते हुए कहा कि फॉगिंग निरंतर की जा रही है हमारा शेड्यूल भी बना हुआ है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने जब फॉगिंग अधिकारी से शेड्यूल और फॉगिंग का प्रूफ माँगा तो उन्होंने कहा अभी भेजते हैं लेकिन चार दिन बाद भी कोई शेड्यूल नहीं आया।
ये भी पढ़ें – वाहन चालक के साथ मारपीट करते वीडियो वायरल, एसपी ने ASI को किया सस्पेंड
नगर पालिका के अफसर डबरा की कितनी फ़िक्र करते हैं ये आप डबरा के लोगों से ही सुनिए। उषा कॉलोनी के भूपेंद्र उपाध्याय कहते हैं कि स्थितियां गंभीर हैं, डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, नालियों में गंदगी भरी पड़ी है , फॉगिंग नहीं होती। बल्ला का डेरा के रहने वाले विकास पाठक कहते हैं कि नगर पालिका कोई सफाई नहीं करवाती, कचरे के ढेर लगे हैं। वैभव गुप्ता कृष्णपुरा में रहते हैं ये भी धूल और गंदगी से परेशान हैं, वे कहते हैं नगर पालिका को फॉगिंग के लिए कई बार बोला गया लेकिन कोई नहीं सुनता। जब उनसे पूछा गया कि आप नगर पालिका को कितने नंबर देंगे तो वे बोले जीरो भी नहीं दूंगा, माइनस में नंबर दूंगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : नहीं बदले सोने के भाव, चांदी में तेजी, जान लें ताजा भाव
ठाकुर बाबा रोड निवासी मदन गुप्ता बहुत नाराज दिखे उन्होंने कहा – नगर पालिका निष्क्रिय है , अधिकारी कम्बल ओढ़कर सो चुके हैं , मच्छर क्या यहाँ यदि मगरमच्छ भी आ जाये तो नगर पालिका को कोई लेना देना नहीं है, नगर पालिका ने डबरा के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया हैं, फॉगिंग की बात तो दूर नगर पालिका के अधिकारी सफाई व्यवस्था देखने तक नहीं आते। लक्ष्मी कॉलोनी डबरा के रहने वाले नागेंद्र सिंह कहते हैं कि डेंगू पूरे जिले में सक्रिय है , लगातार मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन नगर पालिका ना तो कचरे के ढेर हटा रही है ना ही फॉगिंग कर रही है।