MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Damoh IT Raid :16 बैग बरामद, डिप्टी कमिश्नर ने कहा- कार्रवाई जारी, जब्ती की राशि अभी तय नहीं

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Damoh IT Raid :16 बैग बरामद, डिप्टी कमिश्नर ने कहा- कार्रवाई जारी, जब्ती की राशि अभी तय नहीं

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह में शराब कारोबारी राय परिवार के ठिकानों पर गुरुवार सुबह 6 बजे से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई (Damoh IT Raid)  अभी भी जारी है। इस कार्रवाई के शुक्रवार के दिन भर चलने की उम्मीद है।

सुबह से रात तक हुई कार्रवाई के दौरान देर रात शंकर राय की बिल्डिंग से नोट गिनने की चार मशीनों के साथ करीब सोलह बैग निकाले गए। 16 बैग मे करोड़ो की राशि का अनुमान है। जिन्हें आयकर विभाग के अधिकारी जब्त करके ले गए। वहीं कार्यवाही लगातार जारी है।

Read More : कोरोना काल में फर्जी शादियाँ करवाने के मामलें में तत्कालीन CEO के खिलाफ मामला दर्ज

रात बारह बजे टीम का नेतृत्व कर रही डिप्टी कमिश्नर मीडिया के सामने आई लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी देने से मना किया।उनका कहना है कि फिलहाल वो जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है और कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद विभाग विस्तृत जानकारी देगा।