IPS अफसरों को प्रमोशन देने DPC आज, 11 अफसरों को किया जाएगा प्रमोट

Kashish Trivedi
Published on -
MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) में जल्द आईपीएस अफसरों (IPS Officer) को प्रमोशन (promotion) देने की तैयारी की जाए। इसके लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (departmentalpromotion committee) की महत्वपूर्ण बैठक आज मंत्रालय में होगी। वही DPC में 11 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

इस डीपीसी में 1997 बैच के आईपीएस मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी श्रीनिवास वर्मा, आईजी जबलपुर उमेश जोगा और प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ आईजी बीएसएफ सोलोमन यश के मिंज 1 जनवरी 2022 से एडीजी के पद पर प्रमोट हो जायेंगे।

सूत्रों की माने मुख्य सचिव इकबाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। हालांकि 11 आईपीएस अफसरों में से चार अफसरों के प्रमोशन पर अभी संशय बरकरार है। दरअसल राजधानी भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद खाली ना होने की वजह से भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित चार अफसरों के प्रमोशन अभी भी बड़े सवाल बने हुए हैं।

 नए साल में कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे 2 लाख रुपए, एकमुश्त भेजी जा सकती है राशि

जानकारी की माने तो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के 38 पद है। जिसमें एक भी पद खाली ना होने की वजह से आईजी रैंक के 4 अफसरों की प्रमोशन बाधा बन रही है। माना जा रहा है कि आप इस अफसरों को एक भी पद खाली नहीं होने की वजह से फिलहाल प्रमोशन नहीं देने का निर्णय लिया गया था। वही जब पद खाली हो जाएंगे, तब उनके प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि डीपीसी में इस तरह के निर्णय को मान्य किया जा सकता है। मार्च 2022 में एडीजी रैंक के पद खाली होने के बाद चारों अफसरों को प्रमोशन दिया जा सकता है। डीपीसी में 1997 बैच के अलावा 2004 बैच के आईजी 2008 वर्ष के डीआईजी और 2009 बैच के अफसरों के प्रमोशन पर निर्णय लिया जाएगा। 2004 बैच के डीआईजी गौरव राजपूत, संजय कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और भोपाल ग्रामीण DIG संजय तिवारी को आईजी के पद पर प्रमोशन दी जायेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News