फैमिली पेंशन योजना के पात्र आश्रितों के लिए बड़ी खबर, शासन के फैसले के बाद जल्द मिलेगा लाभ

employees news

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assemblay election) से पहले माध्यमिक शिक्षकों (tachers) को बड़ा लाभ दिया गया है। दरअसल नई पेंशन लागू (new pension scheme) होने के साथ ही दिवंगत हो चुके माध्यमिक शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पारिवारिक पेंशन (old pension scheme) का भी रास्ता साफ कर दिया गया है। दरअसल इस मामले में राज्य शासन के 11 जनवरी को आदेश जारी किए गए थे। जिसके मुताबिक अब वित्त विभाग द्वारा दिवंगत हो चुके शिक्षक और कर्मचारी के पात्रों को बैंक खाता खोलने की इजाजत दे दी है।

दरअसल राज्य शासन द्वारा 19 मई 2016 को एक नई व्यवस्था लागू की गई थी। इस नई व्यवस्था के तहत एनपीएस से अधिक किसी शिक्षक व कर्मचारी की सेवा काल में मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित को पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की जाती थी। हालांकि यह पारिवारिक पेंशन एनपीएस खाते में जमा अंशदान संपूर्ण धनराशि को वापस करने के बाद स्वीकृत की जाती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi