कर्मचारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में मिलेगा लाभ, विभाग ने जारी किया आदेश, रिक्तियों में उम्मीदवारों को होगा फायदा

Kashish Trivedi
Published on -
Govt employee news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विभाग (Department) ने एक बार फिर से कर्मचारी (Employees)-उम्मीदवारों (candidates) को बड़ी राहत दी है। डाक सेवक (GDS) पद पर भर्ती के नियम में अब संशोधन किया गया है। दरअसल पीडब्ल्यूडी (PWD) के छात्रों को आरक्षण की रियायत दी गई है। जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। विभाग ने इसके लिए 2 जून को आदेश जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक BPM, ABPM, डाक सेवक (GDS) को Low vision के लिए 1%, हैंड ऑफ हियरिंग के लिए 1%, OA-OL, लेप्रसी क्योर्ड, dwarfism, एसिड अटैक विक्टिम के लिए 1% सहित इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी और स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी के लिए 1% आरक्षण उपलब्ध कराए जाएंगे।

ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति में विकलांगों (विकलांग व्यक्तियों) के लिए आरक्षण नियम तय किए गए हैं। इस कार्यालय के दिनांक 26.02.2019 और 08.03.2019 के समसंख्यक पत्र का संदर्भ लें। जिसके द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति में विकलांग (विकलांग व्यक्तियों) के लिए आरक्षण के निर्देश प्रसारित किए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi