Fri, Dec 26, 2025

उम्मीदवार-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होगी नियुक्ति, मानदेय से खाते में आएंगे डेढ़ लाख रूपए

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
उम्मीदवार-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होगी नियुक्ति, मानदेय से खाते में आएंगे डेढ़ लाख रूपए

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश सरकार (state government) के दिशा निर्देश के बाद एक तरफ जहां विभिन्न जिलों में कई लापरवाह रोजगार सहायक और अन्य कर्मचारियों (Employees) के मानदेय (honorarium) में रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 50 आवासीय छात्रावास के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति (appointment of trainers) की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षकों को डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

बता दे की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल, कॉमनवेल्थ गेम सहित वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले ही इसके लिए पात्रता रखेंगे। वहीं पदक विजेता खिलाड़ी को ही वरीयता दी जाएगी।जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रदेश में Hockey, वॉलीबॉल, जिमनास्टिक, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, judo और तीरंदाजी सहित 16 खेलों के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। इस मामले में निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्षेत्रीय कार्यालय में अपने आवेदन जमा कर सकेंगे।

Read More : पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, इस व्यवस्था के तहत मिलेगा लाभ, पेंशन-वेतन निकासी में मिलेगी राहत

इसके अलावा नियुक्ति के लिए अहर्ता में पदम श्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित को प्रशिक्षण के लिए अहर्ता प्राप्त माना जाएगा। इसके अलावा कई जिलों में रोजगार सहायक सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं और कई लोगों के वेतन रोकने से उन लोगों में नाराजगी पनप रही है। जिसके लिए लगातार मानदेय भुगतान की मांग की जा रही है।