कर्मचारी-श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, VDA वृद्धि को लेकर मंत्रालय ने जारी किया आदेश, अगस्त में मिलेगा लाभ, एरियर्स का भी होगा भुगतान

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी (Employees)-स्टाफ (staff) सहित श्रमिकों के वेतन (Wages) में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिलेगी। दरअसल (VDA Hike) वृद्धि 1 अक्टूबर 2021 से लागू होगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इस मामले में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आदेश पर मुख्य श्रम आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत कर्मचारियों के VDA में वृद्धि की घोषणा की गई है। इसके साथ ही श्रमिकों को 10 महीने के एरियर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

जारी आदेश में कहा गया है कि 28 अक्टूबर 2021 के इस कार्यालय के सम-संदर्भ के आदेश का अधिक्रमण करते हुए और केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना संख्या का.आ. श्रम और रोजगार मंत्रालय के 186(ई) दिनांक 19 जनवरी 2017 को अधोहस्ताक्षरी कृषि क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित करते हैं। इसलिए 01.10.2021 से औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर 30.06.2021 (आधार 2016-100) को 340.96 से 345.22 तक पहुंच गया और इसके परिणामस्वरूप 4.26 अंकों की वृद्धि हुई। निम्नानुसार संशोधित परिवर्तनीय महंगाई भत्ता 01.10.2021 से देय होगा:-


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi