शासकीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस भत्ते की बहाली के आदेश जारी, एरियर्स पर बड़ी अपडेट, अगस्त में खाते में बढ़ेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल कर्मचारियों के रात्रि कालीन भत्ते (Night Allowance) को फिर से बहाल किया जा रहा है। इस मामले में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीओपीटी की मंजूरी के बाद रेल मंत्रालय ने भी नाइट एडवांस बहाली पर अपनी मुहर लगा दी है। वही रात्रि कालीन भत्ते का लाभ हजारों रेल कर्मचारियों (Railway Employees) को मिलेगा। इस मामले में रेलवे बोर्ड के सचिव ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखा है।

बता दे कि नाइट अलाउंस भत्ते की बहाली के साथ ही इसका लाभ एनसीआर मंडल के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। रात्रि कालीन भत्ते का लाभ टिकट कलेक्टर से लेकर लोको पायलट, चेकिंग स्टाफ, रनिंग स्टाफ, कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर आदि पदों पर कार्यरत उन कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगा, जो रात्रि कालीन ड्यूटी में शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi