लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा क्रमोन्नति का लाभ, सितम्बर में जारी होंगे आदेश, चुनावी मानदेय का होगा भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों (MP Teachers) के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों को क्रमोन्नति (promotion) की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (seniority list) जारी करने के निर्देश दिए जाने के साथ थी अब जल्द ही उन्हें बड़ा लाभ दिया जा सकता है। इसी बीच कर्मचारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश कब तक जारी हो सकते हैं।

दरअसल मुरैना प्रवास पर पहुंचे कर्मचारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा से पूछा गया कि आखिर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए सरकार की क्या तैयारी है और उनके लिए आदेश कब तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति समस्या से अवगत कराते शिक्षकों ने कहा कि जनजाति कार्य विभाग में अभी भी 2006-7, 2008-9 और 10 में नियुक्त हुए शिक्षकों को क्रमोन्नति उपलब्ध कराया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi