कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस भत्ते के भुगतान पर बड़ी अपडेट, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, लाखों को मिलेगा लाभ

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए बड़ी खबर है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th pay commission) के लेवल 1 (Level 1) तक के रेलवे कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी भत्ते (Night duty allowance) के भुगतान पर स्पष्टीकरण आदेश जारी किया गया है। स्पष्टीकरण आदेश में इसके लिए नियम और शर्तें तय की गई है। इसके अलावा मूल वेतन 43600 रुपए होने पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के निर्देश के अनुसार रात्रि ड्यूटी भत्ते की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। जिसके लिए रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने आदेश जारी करते हुए नियम और शर्तों पर स्पष्टीकरण दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि कृपया बोर्ड के दिनांक 29.09.2020 के समसंख्यक पत्र (आरबीई सं. 83/2020) का संदर्भ लेने को कहा गए है , जिसके तहत बोर्ड के दिनांक 08.03.2018 के समसंख्यक पत्र (आरबीई सं. 36/2018) के पैरा 2 को विधिवत रूप से संशोधित किया गया है, जिसमें सीलिंग का एक खंड शामिल है। मूल वेतन रु. 43600/- कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निर्देशों के अनुसार रात्रि ड्यूटी भत्ता की पात्रता के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए नियम और शर्तें तय की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi