नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, उत्तरी क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओं ने कई इलाकों में गलन वाली सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। सर्दी के इस मौसम को देखते हुए सर्च इंजन गूगल ने Winter को समर्पित एक एनिमेटेड Doodle बनाया है।
आज का दिन 21 दिसंबर विशेष होता है आज का दिन विंटर सोलस्टाइस (winter solstice) के रूप में भी पहचाना जाता है। 21 दिसंबर को दिन साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लम्बी रात होती है। ज्योतिष के अनुसार विंटर सोलस्टाइस (winter solstice) तब होता है जब सूर्य मकर रेखा पृथ्वी के सबसे पास होती है।
ये भी पढ़ें – MP Weather: मप्र के इन जिलों में कोल्ड वेव और पाले का अलर्ट, 4 दिन बाद बारिश के आसार
Google ने जो Doodle बनाया है उसमें चारों तरफ बर्फ दिखाई है।
Today's #GoogleDoodle celebrates the beginning of winter to those north of the equator ❄️🌎#DidYouKnow? Today is the winter (or hibernal) solstice, a day when the path of the Sun is the farthest south it will be all year in the Northern Hemisphere ☀️
→ https://t.co/UOKJ12oc7K pic.twitter.com/5Xpa5b0Rpg
— Google Doodles (@GoogleDoodles) December 21, 2021