MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP: किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, इस योजना के तहत घटाई गई परफॉर्मेंस गारंटी, मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP: किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, इस योजना के तहत घटाई गई परफॉर्मेंस गारंटी, मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश में किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी घोषणा की गई है दरअसल कुसुम-ए योजना के तहत परफॉर्मेंस गारंटी (performance gurantee) को 5 लाख से घटाकर 1 लाख किया गया है। दरअसल प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान में अब परफॉर्मेंस गारंटी को घटाया गया। दरअसल परफॉर्मेंस ग्रेविटी ₹5 लाख प्रति मेगावाट से घटाकर 1 लाख प्रति मेगावाट किया गया है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (कुसुम-‘अ’) में अब परफार्मेंस गांरटी 5 लाख रूपये प्रति मेगावॉट से घटाकर एक लाख रूपये कर दी गई है। हरदीप डंग ने यह जानकारी आज ऊर्जा भवन में कुसुम-‘अ’ के 71 कृषकों को लेटर ऑफ अवार्ड वितरित करते हुए दी।

कार्यक्रम में 6 विकासकों द्वारा मध्यप्रदेश पावर मैंनेजमेंट कंपनी के मध्य विक्रय-क्रय अनुबंध (PPA) का भी अदान-प्रदान किया गया। ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा संजय दुबे, प्रबंध संचालक कर्मवीर सिंह और प्रदेश के कुसुम-‘अ’ योजना के चयनित किसान, विकासक, बैंक अधिकारी और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Read More : MP : 30 मई को दिल्ली में होगी पुलिस महानिदेशक के लिए औपचारिक DPC, CM करेंगे नाम का चुनाव

जल्दी ही लगेंगे खेतों पर एक हजार सोलर पंप

मंत्री हरदीप डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में एक हजार ऐसे किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगाने का काम प्राथमिकता से शुरू किया जा रहा है, जहाँ विद्युत की उपलब्धता नहीं है। प्रदेश में 50 हजार किसानों के खेत पर सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। इससे बिजली-डीजल का खर्चा बचने के साथ 8 घंटे बिजली मिलने से किसानों के अन्य कार्य भी सरलतापूर्वक पूरे हो जायेंगे।

पर्यावरण-संरक्षण के साथ किसान बनेंगे उ़द्यमी

विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए मंत्री डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पर्यावरण-संरक्षण के साथ किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार करने में आप सभी लोगों के कठोर श्रम का योगदान है। हरदीप डंग ने कहा किसानों की आय को बढ़ाने वाली कुसुम योजना से किसान अब उद्यमी भी बनेंगे।

ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि प्रदेश का किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता भी बनने जा रहा है। प्रमुख सचिव श्री दुबे ने किसानों से अपील कि की वे अच्छी गुणवत्ता का पैनल और इंवर्टर लें जिससे निर्बाध रूप से अच्छी ऊर्जा का उत्पादन होगा। उन्होंने कृषकों को विभाग से उनके द्वारा उत्पादित ऊर्जा के लिए हर माह भुगतान और तकनीकी सहयोग का अश्वासन दिया।