Happy Birthday Virat Kohli : आखिर कैसे बने कोहली इतने “विराट”, 34 साल के हुए रन मशीन, मां बनीं प्रेरणा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रन मशीन (Run Machine) के नाम से विख्यात दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में शामिल विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। अपने जीवन के 34 वर्ष पूरे करने वाले कोहली आज दुनिया भर में विराट बने हुए हैं। हालांकि कोहली के लिए विराट बनना इतना आसान नहीं रहा है। पग पग पर चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने आप को बेहतरीन तरीके से निखारा है और उनके इस चुनौतियों मैं उनकी प्रेरणा बनी रहीं उनकी “मां”

किंग कोहली (King Kohli) के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान आज 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। करियर के सर्वश्रेष्ठ शिखर सहित अपने डाउनफॉल में भी हार ना मानने का जज्बा उन्हें अन्य से बेहद अलग खड़ा करता है। टेस्ट क्रिकेट हो या ODI या चाहे T20 तीनों ही फॉर्मेट में कोहली ने अपनी विराट प्रदर्शन को जीवंत रखा है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की अंडर-19 टीम विश्व विजेता बनी थी। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी आक्रामकता का दौर शुरू हुआ था।

 VIDEO VIRAL: स्टेनो बोला- ”कलेक्टर हरिश्चंद्र नहीं है, मैं उससे ज्यादा खतरनाक हूं”

हालांकि कई बेहतरीन रिकॉर्ड के बादशाह रहे विराट कोहली बतौर कप्तान आईसीसी इवेंट में एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सके हैं और यह उनके लिए एक मलाल का क्षण माना जाता है। 2014 में किस टीम की कमान विदेशी सरजमीं पर भारत की जीत के साथ ही विराट की कप्तानी में कई आयाम रचे गए। विराट की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन टीम बनकर उभरी। इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी।

क्रिकेट डेब्यू

  • क्रिकेट में किंग के नाम से मशहूर कोहली 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले खिलाड़ी थे।
  • विराट कोहली क्रिकेट दुनिया के सबसे फिट रहने वाले खिलाड़ियों में भी माने जाते हैं।
  • शायद ही कोई ऐसा समय हो जब फिटनेस के मामले में विराट कोहली टीम से बाहर रहे हो।
  • 71 सेंचुरी, 7 डबल सेंचुरी सहित 24350 रन बनाने वाले कोहली ने 2022 में 1021 दिन बाद अपना 71 वां शतक पूरा किया है।
  • 2019 के बाद विराट कोहली के करियर में डाउनफॉल देखने को मिला। कोहली के खामोश बल्ले से इस विराट खिलाड़ी के करियर पर कई प्रश्न चिन्ह लगाए गए।
  • 2019 से लेकर 2021 तक के बीच में एक कैलेंडर ईयर के बीच उनके बल्ले से 1000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया गया था।
  • हालांकि 2022 उनके लिए शानदार सालों में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान जहां कोहली ने 1000 दिन के बाद अपना 71 वां शतक पूरा किया। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को नकारा नहीं जा सकता है।
  • ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में विराट द्वारा चार मैचों में 220 रन बनाए गए हैं और 2 बार उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है।

प्रारंभिक जीवन

  • दिल्ली के सामान्य परिवार से आने वाले कोहली के जीवन में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपनी मां से संघर्ष का जज्बा सीखा है।
  • 18 साल की छोटी उम्र में पिता की मौत हो जाने के बाद उनकी मां उनके लिए प्रेरणा बन कर उभरी।
  • अपनी मां के संघर्ष को अपना संघर्ष मानने वाले कोहली के “विराट” बनने का किस्सा भी यहीं से शुरू होता है।
  • खेल का मैदान हो यह जिंदगी के उतार-चढ़ाव विराट अपनी मां को अपने सबसे बड़े प्रेरणा के रूप में देखते हैं।

Happy Birthday Virat Kohli : आखिर कैसे बने कोहली इतने "विराट", 34 साल के हुए रन मशीन, मां बनीं प्रेरणा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड

आइए जानते हैं विराट कोहली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • टी20 के इतिहास में जीरोथ्र डिलीवरी पर विकेट लेने वाले विराट कोहली एकमात्र गेंदबाज है। 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मुकाबला चल रहा था। जिसमें विराट कोहली द्वारा केविन पीटरसन को वाइट बॉल फेंका गया था। पीटरसन ने क्रीज से बाहर निकलकर बॉल को मारने की कोशिश की। इस दौरान एम एस धोनी द्वारा उन्हें स्टंप कर दिया गया। इसके साथ ही विराट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी शामिल हो गया।
  • 50 ओवर के वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली जाने जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2011 विश्व कप के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • कोली के समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिता की मृत्यु के दौरान भी दिल्ली में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 90 रन की शानदार पारी खेली थी।
  • कोहली को उनका मशहूर उपनाम चीकू दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कोच अजीत चौधरी द्वारा दिया गया था।
  • किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में विराट का सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के नाम है। एशिया कप 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी।
  • आईपीएल में कभी भी विराट कोहली की नीलामी नहीं हुई। 2008 में आरसीबी की तरफ से उन्हें ड्राफ्ट खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया था और हर साल इसे बरकरार रखा गया है।

जीवन तथ्य

  • विराट कोहली पूर्णत: शाकाहारी है और मांस उत्पादों से मुक्त रहते हैं।
  • कोहली को पशु प्रेमी के रूप में भी देखा जाता है। उन्हें डॉग लवर भी माना जाता है और पेटा जैसे पशु संरक्षण के लिए कोहली द्वारा लगातार समर्थन भी दिखाया जाता है।
  • विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई हैं। उनके 221 मिलियन फॉलोअर हैं।
  • विराट कोहली ने अपने जीवन के प्यार, अनुष्का शर्मा से 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग में मुलाकात की। जोड़े ने 2017 में शादी की, अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका है।
  • विराट कोहली सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर प्रति प्रायोजित पोस्ट पर ₹5 करोड़ से अधिक कमाते हैं।
  • विराट कोहली को टैटू काफी पसंद है और उनके शरीर पर कुल 10 से अधिक टैटू हैं। यह टैटू उनके प्रियजन उनके विश्वास और उनके उपलब्धियों की कहानी दर्शाते हैं।

Happy Birthday Virat Kohli : आखिर कैसे बने कोहली इतने "विराट", 34 साल के हुए रन मशीन, मां बनीं प्रेरणा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड

यूनिक रिकार्ड

  • कोहली के नाम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड शामिल है, वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 9 शतक जड़े हैं।
  • T20 क्रिकेट में विराट के नाम 113 मैच में औसत 53.13% का है।
  • T20 में सबसे ज्यादा अर्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है, उन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं।
  • T20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी विराट कोहली के नाम है। 7 बार उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया है।
  • सबसे तेज 8000 हजार, 10,000 से लेकर 12000 तक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम शामिल है।
  • इसके अलावा T20 इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड 15 बार, विराट कोहली के नाम है।
  • टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है।
  • T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 1065 रन विराट कोहली द्वारा बनाए गए हैं।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है कोहली ने 4 शतक सहित 973 रन जड़े हैं।
  • तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में 50 जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का नाम शुमार है।
  • बतौर कप्तान विराट कोहली 9 बार डेढ़ सौ से ज्यादा इसको कर चुके हैं।
  • इसके अलावा सबसे तेज 30 और 35 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली अपने नाम कर चुके हैं।
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15000 और 17000 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं।
  • कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा अच्छे दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है।
  • 2012 में विराट कोहली को दुनिया के 10 बेस्ट ड्रेस्ड मैन में शामिल किया गया था। प्रतिष्ठित सूची में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल थे।
  • विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग की है। जब एमएस धोनी ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
  • ICC ने 2013 में उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया। जिससे वह 23 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News